दोस्तों , आजकल एक नाम बहोत चर्चा में है, जो है आदिवासी हेयर ऑयल। आपने लोगो को अक्सर इसकी बात करते सुना होगा,
कुछ लोगो को इससे फायदे हो रहे है और कुछ लोग इसे फ्रॉड और घपला बता रहे है,लेकिन हम आपको इसका पूरा सच बताएंगे।
आदिवासी हेयर ऑयल एक पारंपरिक नुस्खा है, जो कई जड़ी-बूटियों और तेल से बना है। इसका उपयोग विशेष रूप से आदिवासी समुदायों द्वारा पीढ़ियों से किया जा रहा है।
Image by Freepik
आदिवासी हेयर ऑयल के उपयोगकर्ताओं का कहना है कि इससे उनके बालों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और नए बाल उगने लगे हैं। इन दावों के पीछे अभी कोई सही सबूत मिला नहीं है।
लेकिन, इसके नेचुरल तत्व जैसे की, आंवला और भृंगराज बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का गिरना कम होता है। नियमित उपयोग से बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
आदिवासी हेयर ऑयल कुछ ज़्यादा ही पॉपुलर बन गया है, इसलिए कुछ लोग इससे गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए केमिकलयुक्त कम गुणवत्ता वाले तेल को आदिवासी हेयर ऑयल बताकर मार्केट में बेच रहे है जिससे फायदे तो कम और नुकसान ज़्यादा होता है।
इसकी ज़्यादा डिमांड होने की वजह से लोग कही से भी ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट से बिना कुछ देखे खरीद रहे है,
इसलिए कई बार उनको ओरिजिनल की जगह ये केमिकल वाला तेल मिलता है जिससे नुकसान होने के बाद ये आदिवासी हेयर ऑयल को फ्रॉड बताते है।
इसके जैसे ही दिखने वाले डुप्लीकेट तेल मार्केट में कुछ ज़्यादा ही मात्रा में बिक रहे है। इन सब में से कोन सा ओरिजीनल है, ये पता करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
हमेशा कोई भी ऐसी लोकप्रिय चीज़ खरीदे तो पहले उसका सही मूल्य और Ingredients देखे। ध्यान रखे की वह ओरिजिनल हो। अगर उससे आपको नुकसान हो तो तुरंत उसका उपयोग करना बंध कर दे।